उत्तराखंड

विवेकानन्द पर्वतीय षि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में षि विज्ञान मेले का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय षि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र हवालबाग में बुधवार को श्उन्नत तकनीक: समृद्घ पर्वतीय किसानश् थीम पर आधारित 48वें षि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ड संजय कुमार, अध्यक्ष, षि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्थान के शोध कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जिसने पर्वतीय क्षेत्रों में षकों की आजीविका एवं खुशहाली में वृद्घि की है। संस्थान द्वारा विकसित छिलके सहित खाने वाली मटर की प्रजाति एवं कली के स्थान पर बीज से लहसुन उत्पादन तकनीक को उन्होंने षकों की सहूलियत हेतु उत्तम शोध बताया। समारोह के अध्यक्ष सांसद, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा ने पर्वतीय षि पर किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान अपने शोध कार्यों हेतु बधाई का पात्र हैं चूँकि इसके कार्यों को स्वयं षकों ने प्रमाणित किया है, उन्होंने कहा कि संस्थान ने षि विशेष रूप से पर्वतीय षि को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। विशिष्ट अतिथि ड संजय कुमार, निदेशक उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद ने अपने वक्तव्य में पशुपालन पर बल देते हुये कहा कि हमें फसल प्रौद्योगिकियों के साथ ही पशुपालन में भी वृहद शोध की आवश्यकता है ताकि षकों के आय वृद्घि के साथ ही मानव हेतु पौष्टिक दूध उपलब्धता एवं भूमि उर्वरता सुनिश्चित किया जा सके। विशिष्ट अतिथि प्रो सुनील नौटियाल, निदेशक, गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा ने पारिस्थितिकी के सतत् विकास एवं शोध हेतु संस्थान का साधुवाद करते हुये षकों को पारम्परिक फसलों की खेती एवं उसके उपभोग हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलाश शर्मा ने षकों को समृद्घ विकास हेतु प्रेरित किया और कहा कि देश तभी समृद्घ होगा जब यहाँ का षक समृद्घ होगा।
मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्थान की प्रजातियों मक्का की वीएल वीटा, मंडुआ की वीएल मंडुआ 408 तथा धान की वीएल बारीक धान का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही संस्थान के प्रकाशनों नामत: पर्वतीय षि दर्पण एवं संस्थान की गतिविधियों से सम्बन्धित कैलेंडर का विमोचन किया गया। मेले के दौरान प्रगतिशील किसान लक्ष्मण सिंह बोरा, किरन टम्टा, नीरज सिंह राणा, श्याम सिंह एवं राजेन्द्र सिंह कोरंगा को पुरस्त किया गया। इससे पहले संस्थान के निदेशक डा़ लक्ष्मी कान्त द्वारा मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों, आगन्तुकों व षकों का स्वागत करते हुए संस्थान की स्थापना तथा पर्वतीय षि के क्षेत्र में संस्थान द्वारा किये गए शोध कार्यों तथा विकसित तकनीकों का विवरण दिया गया। उन्होंने संस्थान के विकास के विभिन्न पहलुओं से भी आगन्तुकों को अवगत कराया तथा कहा कि इस संस्थान द्वारा विकसित प्रजातियों के बीज देश के 24 राज्यों तथा यंत्र एवं अन्य तकनीकियाँ देश के 16 राज्यों में सफल प्रदर्शन दे रही हैं। उन्होंने मीडिया व प्रेस से आये प्रतिनिधियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान की तकनीकियों के प्रचार-प्रसार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। वे सफल षकों की गाथा को प्रचारित कर पर्वतीय षि के विकास में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान में चल रही जनजातीय उप-योजना के अन्तर्गत विभिन्न षक समूहों एवं षकों को पावर वीडर, नैपसेक स्प्रेयर एवं लघु षि यंत्रों का वितरण किया गया।

किसान मेले में आयोजित प्रदर्शनी में भारतीय षि अनुसंधान परिषद के अनेक संस्थानों, षि विज्ञान केन्द्रों एवं सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लगभग 36 प्रदर्शनियाँ लगाई गई। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों एवं विभागों के वैज्ञानिक एवं अधिकारी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आये 600 षक भी उपस्थित थे। मेले में आयोजित षक गोष्ठी में पर्वतीय षि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही षकों की विभिन्न समस्याओं का षि वैज्ञानिकों द्वारा त्वरित समाधान किया गया। विभिन्न षकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। किसान मेले में षक गोष्ठी का संचालन ड आशीष कुमार सिंह, कार्यक्रम का संचालन ड कुशाग्रा जोशी एवं धन्यवाद प्रस्ताव ड निर्मल कुमार हेडाऊ, विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!