Uncategorized

आज से खुलेंगे जनाधार केंद्र

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। जिले की सात तहसीलों में 136 दिन बाद दो अगस्त से जनाधार केंद्र जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए एक केंद्र पर एक दिन में 25 प्रमाण पत्रों के लिए ही अप्वाइंटमेंट (केंद्र पहुंचने का निर्धारित समय) दिए जाएंगे। इसके लिए फोन पर टोकन प्राप्त करना जरूरी होगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अनलॉक शुरू होने के बाद तमाम कार्य किए जाने लगे हैं। ऐसे में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ रही है।
लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए जनाधार और ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्रों की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा, दो अगस्त से कुछ प्रतिबंधों के साथ सभी सात तहसीलों के केंद्रों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनाधार केंद्रों पर भीड़ न बढ़े, इसके लिए टोकन व्यवस्था की गई है। एक केंद्र पर एक दिन में 25 टोकन जारी किए जाएंगे और इसके लिए भी पहले फोन पर अप्वाइंटमेंट बुक कराना होगा। बुकिंग के लिए नोडल अधिकारी भी तहसीलवार तैनात कर दिए गए हैं। प्रमाण पत्र बनाने का काम सुचारू रखने के लिए सभी को एक पंजिका तैयार करने को कहा गया है। पंजिका में टोकन प्राप्त करने वाला का विवरण और अप्वाइंटमेंट का समय दर्ज किया जाएगा।
एक वक्त पर पांच लोग रहेंगे
जनाधार केंद्र पर एक समय में पांच लोग ही खड़े हो सकेंगे। आवेदन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आवेदनों का पंजीकरण/निस्तारण किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, तो ऐसे क्षेत्र के व्यक्ति का अप्वाइंटमेंट स्वत: निरस्त माना जाएगा।
यहां बुक कराएं अप्वाइंटमेंट

तहसील, कार्मिक का नाम और नंबर
देहरादून सदर, दीवान सिंह-8630799414
डोईवाला, सुमित बडोनी-9720814118
ऋषिकेश, लक्ष्मी सेमवाल-9568769619
विकासनगर, दीपक भंडारी-9758005978
कालसी, सुहेब-7902020206
चकराता, विपिन तोमर-7895447055
त्यूणी, जसपाल सिंह-9410174880

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!