Uncategorized

सकारात्मक पोस्ट के साथ दुष्प्रचार का भी जवाब दें सोशल मीडिया प्रभारी: सीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे आधुनिक संचार माध्यमों पर भाजपा से जुड़े सोशल मीडिया प्रभारी सकारात्मक पोस्ट तो करें ही साथ ही विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार और मनगढ़ंत आरोपों का भी जवाब दें। जनता दर्शन हॉल मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा महानगर एवं मंडलों के सोशल मीडिया प्रभारियों को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज नियमित मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया की भी सरकार संगठन तथा समाज में महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है विशेषकर इस कोरोना काल में सोशल मीडिया का महत्व बड़ा है क्रिया की प्रतिक्रिया आने में अब समय नहीं लगता ऐसे में आवश्यक है कि आप की पैनी नजर सोशल मीडिया माध्यमों पर 24 घंटे सातों दिन बनी रहे जिससे संगठन एवं सरकार के सकारात्मक कार्यों तो जन-जन तक जाएं ही अपितु विपक्ष द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब भी दिया जा सकें।
महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने सोशल मीडिया प्रभारियों से अपेक्षा की कि वह केंद्र , राज्य सरकार एवं नगर निगम से जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचारित करें ताकि इन योजनाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने सोशल मीडिया प्रभारियों को कहा कि इस संक्रमण काल में संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्यों प्रवासियों की सहायता मास्क सैनिटाइजर एवं खाद्यान्न वितरण आदि का अधिकाधिक प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करें जिससे आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिल सकें। बैठक में मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया समन्वयक सुबोध भंडारी सह समन्वयक परितोष सेठ जनसंपर्क अधिकारी अभय रावत महानगर महामंत्री सतेंद्र नेगी रतन चौहान सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग सह प्रभारी करुण दत्ता नीलू साहनी पूनम शर्मा सहित सभी मंडलों के महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!