जम्मू-कश्मीर के सभी अहम ठिकाने एंटी ड्रोन तकनीक से लैस, खतरनाक डेढ़ दर्जन सुरंगों को किया गया बंद
नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के सभी अहम ठिकाने एंटी ड्रोन तकनीक से लैस हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एंटी ड्रोन तकनीक लगने के बाद पिछले एक महीने में सीमा पार से आने वाले दो दर्जन से अधिक ड्रोन को मार गिराया गया है। इसके पहले पिछले एक साल में भारत सीमा पार से खोदी गई लगभग डेढ़ दर्जन सुरंगों को खोजकर बंद कर चुका है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का संवेदनशील मामला होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में लगाए गए ड्रोन तकनीक के बारे में विस्तार से बताने से बच रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बार तकनीक या उसे लगाने वाले कंपनी का नाम उजागर होने के बाद घुसपैठ करने वाले ड्रोन की तकनीक में भी आसानी से बदलाव किया जा सकता है। ताकि वह एंटी ड्रोन तकनीक को चकमा देने में सफल हो सकते हैं। यह अहम है कि सभी संवेदनशील ठिकानों को एंटी ड्रोन तकनीक से लैस कर सुरक्षित कर दिया गया है। यह तकनीक ड्रोन को पहचाने और एजेंसियों को अलर्ट करने में कारगर साबित हो रही है। इसकी बदौलत ही पिछले एक महीने में दो दर्जन से अधिक ड्रोन को मार गिराने में सफलता मिली है।