कोटद्वार-पौड़ी

गोला और चक्का फेंक में अमीषा ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्व. थानसिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई। गोला फेंक छात्रा वर्ग में अमीषा रावत ने पहला, रिया ने दूसरा व प्रियांशी नेगी ने तीसरा स्थान पाया। चक्का फेंक बालिका वर्ग में अमीषा पहले, निशा दूसरे व रिया तीसरे स्थान पर रही। खो-खो में सलोनी की टीम विजेता व महिमा उनियाल की टीम उप विजेता रही।
मंगलवार को प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्राचार्य डा. बीपी उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में मददगार होती है। इससे छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन व विकास का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट छात्र वर्ग में बीकाम विजेता व बीएससी उप विजेता रहे। छात्रा वर्ग में महिमा उनियाल की टीम विजेता व सीमा नेगी की टीम उप विजेता रही। दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रीति बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सुमन बीएससी तृतीय व तृतीय स्थान पर रिया बीकाम द्वितीय सेमेस्टर रही। दौड़ बालक वर्ग में प्रतीक रावत बीकाम प्रथम, विकास रावत द्वितीय व विनोद सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वालीबाल प्रतियोगिता छात्र वर्ग में तुषार नेगी की टीम विजेता व सौरभ शाह की टीम उप विजेता रही। इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रमोद कुमार डोबरियाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!