चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में गुरुवार को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से चार्ट और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। चार्ट प्रतियोगिता में अमीषा ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय, अर्चना और आयुषी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चुनाव सुधार पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अखिलेश रतूड़ी और प्रज्ञा खंडूड़ी ने प्रथम, आयुषी ने द्वितीय, गुनगुन ने तृतीय, क्विज प्रतियोगिता में प्रज्ञा ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. कविता पाठक, डॉ. मदन शर्मा, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)