बिग ब्रेकिंग

एक देश, एक चुनाव की गूंज के बीच आरएसएस की शीर्ष बैठक 14-16 सितंबर को पुणे में

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक इस वर्ष पुणे में आयोजित होने जा रही है। यह अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित होती है। 14 से 16 सितंबर तक चलने वाली यह महत्त्वपूर्ण बैठक ऐसे समय में आयोजित होने जा रही है जबकि देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव और संसद के विशेष सत्र को लेकर विशेष चर्चा हो रही है। इसी वर्ष पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि संघ के सभी शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संगठन के सर्वोच्च पदाधिकारी सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में 36 संघ प्रेरित विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें प्रमुख संगठन राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, संस्कार भारती, सेवा भारती, संस्कृत भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद शामिल हैं। ये संगठन और इनसे जुड़े पदाधिकारी समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में सेवा, समर्पण और राष्ट्र भाव से सक्रिय रहते हैं। पिछले वर्ष ये बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई थी।
संघ नेता के अनुसार, इस बैठक में सहभाग करने वाले सभी संगठन, सामाजिक जीवन के विविध पक्षों के अपने अनुभव और कार्यों के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा करते हैं। बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य के साथ ही सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सेवा कार्य, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में करणीय कार्यों पर भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!