पिथौरागढ़)। गणाई गंगोली के सिंतरी कुनलता निवासी अमित कुमार का चयन जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है। अमित कुमार सिन्तड़ी गांव के निवासी हैं । उनके पिता बसंत राम आई टी बी पी में सेवारत हैं ।माता ग्रहणी हैं। उन्होंने बीटेक सिविल इंजीनियरिंग पंतनगर यूनिवर्सिटी से किया है। बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। अमित अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं।