गुलदार की सक्रियता से दहशत का माहौल
अल्मोड़ा। विकासखंड के कई गावों में गुलदार का आतंक बना हुआ हुआ है। कई क्षेत्रों में रात के अलावा दिन दिन-दहाड़े भी गुलदार की सक्रियता से दहशत का माहौल है। ताड़ीखेत ब्लक गैरड़ ,लछीना, कोटाड़, ऊणी आदि गावों काफी समय से गुलदारों ने आतंक मचाया है। ग्रामीणों के कई मवेशियों को गुलदार निवाला बना चुके हैं। कुछ जगहों ग्रामीणों पर भी गुलदार के झपटने की घटना से दहशत का माहौल है। महेंद्र सिंह, भुवन सिंह, जोगा सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों के अलावा गुलदार पालतू कुत्तों को भी मार चुके हैं। उन्होंने गुलदार की अधिक सक्रियता वाले गावों में पिंजड़ा लगाने की मांग वन विभाग से की है। जिससे ग्रामीण को गुलदार के आतंक से निजात मिल सके तथा भय का माहौल दूर हो।