Uncategorized

आंगनबाडी कर्मचारी संगठन ने जुलूस निकास किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने वेतन बढ़ोत्तरी और राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित सात सूत्री मांग को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन शुरू करेंगी। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेजाबी कर प्रदर्शन किया। तहसील प्रांगण में हुई सभा में आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष राजमती नेगी और जिला मंत्री ऊषा रावत ने कहा कि बालिकाओं को पोषाहार वितरण, अन्न-प्रासन, गोद भराई, गौरा-नंदा योजना, पल्स पोलियो अभियान, वोटर लिस्ट सर्वे, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जनगणना, पशुगणना, स्वच्छ भारत मिशन और साक्षरता आदि सहित कई सरकारी कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लिए जा रहे हैं। कोरोना की वैश्विक महामारी से निपटने में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग किया है। लेकिन वेतन के नाम पर उन्हें साढ़े सात हजार, 4750 और 3750 की अल्प धनराशी प्रतिमाह दी जा रही है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में सरकार के इस दोहरे मापदंड के खिलाफ जबरदस्त रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 हजार प्रतिमाह वेतन देने, राजकीय कर्मचारी घोषित करने, राज्य कर्मचारियों की भांति सभी तरह की कटौतियां कर सुविधाएं देने आदि की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष लता राणा, संगठन मंत्री सुनीता सिलस्वाल, कोषाध्यक्ष सरोजनी रमोला, संतोषी पुंडीर, सरिता कोठियाल, अनीता तडियाल और कमलेश रावत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!