चित्रकला प्रतियोगिता में एंजल व लोकेश्वर रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभाजन विभीषिका दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशित कार्यालय की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में एंजल व सीनियर वर्ग में लोकेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
जानकी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह बिष्ट, विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्रों का भी अवलोकन किया। विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी, जौनसारी लोक गीतों पर शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुति भी दी। देशभक्ति पर आधारित देशगान भी प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में एंजल प्रथम, यश्वी द्वितीय व आराध्य तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में लोकेश्वर प्रसाद लखेड़ा प्रथम, प्रयाग दत्त द्वितीय व हयात सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के जनसंपर्क अधिकारी एनएस नयाल, गोपेश सिंह बिष्ट, अनित चावला, राजगौरव नौटियाल, पंकज भाटिया, सुनीता बिष्ट, सुनीता देवी मौजूद रहे।