गोदाम में छिपाकर रखी शराब की पेटियां बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस ने क्षेत्र के एक गोदाम में अवैध तरीके से छिपाकर रखी 39 पेटी शराब की बरामद की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र में अनिल सिंह ने अपने गोदाम में अवैध तरीके से शराब की पेटिया रखी हुई है। बताया कि मौके पर पहुंचकर गोदाम की तलाशी ली गई तो वहां से 39 पेटी शराब की बरामद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम सिंनाल निवासी अनिल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।