चप्पू पैडल बोटों के संचालन की अनुमति न मिलने पर भड़के

Spread the love

नई टिहरी)। मीणों ने कोटी कलोनी स्थित गदेरे में चप्पू पैडल बोटों संचालन की अनुमति नहीं मिलने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने जल्द इस गदरे में चप्पू पैडल बोट के संचालन की अनुमति नहीं दिये जाने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। शुक्रवार को टिहरी बांध प्रभावित तिवाड़ गांव के ग्रामीणों ने डीएम को भेंटकर टिहरी बांध की झील से लगे कोटी कलोनी और तिवाड़ गांव के गदरे में चप्पू पैडल बोट संचालित करने की अनुमति की मांग उठाई। उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि बीते वर्ष फरवरी माह में सीएम धामी ने तिवाड़ गांव आये थे, रात्रि बासा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सीएम से तिवाड़ गांव से लगे कोटी कलोनी गदेरे में चप्पू पैडल बोट संचालन की मांग की थी, मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को अनुमति प्रदान करने को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे, लेकिन पर्यटन विभाग की त्रुटि के कारण अब तक उक्त गदेरे में चप्पू पैडल बोटों के संचालन की अनुमति नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया ग्रामीणों और अन्य लोगों द्वारा 16 चप्पू पैडल बोट खरीद गई है, लेकिन संचालन की अनुमति न दिये जाने के कारण कई बोटों में खराबी भी आ चुकी है। बोटों के संचालन की अनुमति न मिलने के कारण बेरोजगार युवाओं को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। कहा जल्द बोटों के संचालन की अनुमति नहीं मिलती है, तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। मांग करने वालों में सचिव दिनेश पंवार, बालम सिंह, नरेन्द्र रावत, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, दिलबर सिंह पंवार, केसर सिंह, साब सिंह, आशीष डंगवाल,गबर सिंह, नितिन कंसवाल,सौरभ पंवार,जगदेई देवी, ममता पंवार, विरेंद्र सिंह, मीना देवी, विनोद पुंडीर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *