नैनीताल। समुदाय विशेष व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बुधवार को आक्रोशित विहिप कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भगवान की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया। तहरीर देने वालों में गुड्डू चौहान, पुष्कर खनायत, मोहन सिराडी, महिपाल खाती, चंद्रमोहन जोशी, गिरीश पलडिया, तेज सिंह दिगारी, रवि दिगारी, दीपक बनौला, कमलेश देउपा शामिल रहे।