Uncategorized

आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन कर प्रदर्शन की नौटंकी कर रही कांग्रेस : भाजपा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर आरोप लगाते हुए बोला कि उत्तराखंड कांग्रेस तेल की कीमतों को लेकर नौटंकी कर रही है जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और वर्तमान समय में मानवता को बचाए रखना एक चुनौती साबित हो रही है ऐसे संकट के समय पर कांग्रेस आपदा प्रबंधन एक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रही है और प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है। जिससे समाज को संक्रमण का खतरा हो सकता है जहां सभी लोग स्वयं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के नेता वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों के लिए खतरे को आमंत्रित कर रहे हैं जहां कांग्रेस को इस संकट के समय राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को भुला कर समाज व सरकार के साथ खड़े होकर कोरोना से लड़ना चाहिए था वहीं कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं को अपनी 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए-1 से यूपीए- 2 की तेल की कीमतों व महंगाई का भी आकलन कर आत्मचिंतन करना चाहिए उन्होंने बताया जब सन 2004 में अटल जी की एनडीए की सरकार गई थी तब तब पेट्रोल की कीमत लगभग 35 प्रतिलीटर थी, डीजल लगभग 22 प्रति लीटर था 2004 से 2009 यूपीए 1 व 2009 से 2014 यूपीए-2 की 10 वर्ष की तत्कालीन केंद्र की सरकार के दौरान पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि यूपीए की सरकार ने की थी जहां पेट्रोल 35 से 71 प्रतिलीटर पहुंच गया वहीं डीजल 22 से लेकर 56 प्रतिलीटर तक पहुंच गया जो कि लगभग 10 वर्षों में 112 प्रतिशत बढ़ा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई अपने चरम पर थी। यहां तक की दालों की कीमतें आसमान छूने लगी थी लोग प्याज व टमाटर तक को तरस गए थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गरीबी हटाओ केवल एक नारा है गरीबों को हमेशा वोट बैंक के रूप में कांग्रेस ने इस्तेमाल किया है आज कांग्रेस को अपने 10 वर्षों की यूपीए 1 व यूपीए 2 केंद्र सरकार की कीमतों का आंकलन करना चाहिए व साथ ही अपनी पार्टी के शासित प्रदेशों की कीमतों को भी देखेते हुवे वहां भी प्रदर्शन करना चाहिए उन्हाने कहा कि आज वैश्विक महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस इस प्रकार की राजनीति कर रही है जिससे समाज व मानवता को खतरा है उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रकार की राजनीति से कांग्रेस को बचना चाहिए व वह समाज व मानवता के लिए खतरा ना बने इसका चिंतन कांग्रेस के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!