कोटद्वार-पौड़ी

डीएसीई योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालि डा. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीएसीई योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (एससी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मेधावी छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। योजना के माध्यम से एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा (यूपीएससी) और पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। प्रवेशित सभी अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा 4 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। गढ़वाल विवि के डीएसीई केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि योजना के लिए अभ्यार्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कहा कि आवेदन के लिए केवल अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। जिसकी सकल पारिवारिक आय 8 लाख रुपये वार्षिक से कम हो। बताया कि योजना की अधिक जानकारी के लिए गढ़वाल विवि की वेबसाइट तथा ऑनलाइन आवेदन समर्थ एडमिशन पोर्टल पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *