एई के खिलाफ ठेकेदारों का क्रमिक धरना जारी
चमोली। ठेकेदार यूनियन पोखरी के पदाधिकारियों का विभिन्न मांगो को लेकर लोनिवि पोखरी के प्रांगण में क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा।
गौरतलब है कि लोनिवि पोखरी में निर्माण कार्यो के लिए हो रहे सलेक्शन बांड की जांच, सहायक अभियंता अतुल शान्डिल्य के स्थानांतरण, दैवीय आपदा के कार्यो के भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारी 20 अक्टूबर से लोनिवि प्रांगण में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिहं भंडारी ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है क्रमिक अनशन जारी रहेगा। तीन नवंबर से लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। क्रमिक अनशन पर सत्येन्द्र नेगी, विजयपाल रावत, महावीर बासकंडी, राकेश बासकंडी, देवेन्द्र, प्रकाश रावत, किशन सिंह, रघुवीर नेगी, गजेंद्र सिंह, महावीर रावत, रणजीत बत्र्वाल, रंजन रावत, अनूप चौहान आदि शामिल रहे।