मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 22,300 रूपए की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऑनलाईन ठगों,जालसाजों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाई निरंतर जारी है। महज एक सप्ताह के अन्दर पुलिस ने ठगी के एक अन्य मामले को उजागर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत जनवरी माह में डुण्डा निवासी शिवानन्द भट्ट पुत्र गीताराम भट्ट ने थाना कोतवाली को एक तहरीर दी। जिसमें शिवानंद ने बताया कि संजीवन नाम के एक अज्ञात व्यक्ति ने फोनकॉल कर जिओ टॉवर लगाने के नाम पर उनके साथ जालसाजी कर 22,300 रु की ठगी की है। जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत किया और मामले से सम्बन्धित धनराशि को उसी समय फ्रीज करवा दिया। वहीं मामले के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल देखरेख में एसआई संजय शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की। टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स व अन्य जानकारियां जुटाकर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त कृपाशंकर पुत्र मनोहर निवासी उम्र 46 वर्ष को त्रिवेणी गंज विल्हौर कानपुर , उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया । पुछताछ मे अभियुक्त ने चित्रकुट निवासी रमेश यादव के साथ टॉवर के नाम पर धोखाधडी कर मोटी रकम एंठने की बात भी बताई है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई संजय शर्मा, ज्ञानचन्द्र, माजिद खान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *