प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दायित्व संभालते ही सबसे पहले स्वच्छता का संदेश दिया: किरेन रिजिजू
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दायित्व संभालते ही सबसे पहले स्वच्छता का संदेश दिया। ताकि सभी देशवासी स्वच्छता के महत्व को समझें और स्वस्थ जीवन जी सकें। यह बात बुधवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनका गहरा नाता है और चकराता से लेकर गूंजी, मुनस्यारी समेत सभी पर्यटक क्षेत्रों कई गांव में वह दौरान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को दस साल पूरे हो चुके हैं। देशभर में आज यह अभियान बहुत व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। पर्यटकों स्थलों के साथ ही, हर गांव शहर में इसका असर हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उत्तराखंड राज्य में लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा संख्या में सफाई अभियान चलाए गए। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम में लक्ष्य से ज्यादा कार्य होना सराहनीय बात है। नैशविला रोड को पचास साल बाद कूड़ादान मुक्त करने की उन्होंने तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के शहीदों को याद किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छ और फिट रहने का आह्वान किया। इसके बाद सफाई व्यवस्था, पर्यटन के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांधी पार्क परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। अधिकारियों से कहा कि इस पौधे का ख्याल रखना, ताकि इसे कभी आउं तो पेड़ बनते देख सकूं। उन्होंने स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रखने का आह्वान किया। पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड घूमने जरूर आएं, लेकिन यहां गंदगी न फैलाएं, ताकि पर्यटक स्थलों की सुंदरता बनी रहे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में चलाए गए स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला। विधायक खजानदास ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान आज पूरे देश में चल रहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव नितेश झा, निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, नगर आयुक्त गौरव कुमार आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड आने पर होती है खुशी
किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में और मीडिया से बातचीत के दौरान कई बार उत्तराखंड के गूंजी, चकराता, मुनस्यारी, नाभी, औली, नीति, माणा, टिहरी, हर्षिल आदि पर्यटक स्थलों और गांव का नाम लेते कहा कि उत्तराखंड बहुत खूबसूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दुरस्थ क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करने का अपने वायदा पूरा कर रही है। ताकि गांव में रह रहे लोगों को सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ में पुनर्निर्माण, बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। टिहरी में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बजट जारी करने की बात कही।