अस्पताल के शौचालय में जन्मा महिला ने बच्चा, मौके पर ही मौत
देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में गांधी शताब्दी अस्पताल के शौचालय में जन्मे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत
के बाद सवाल उठने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कराया है।
डालनवाला कोतवाली निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी।
बुधवार की तड़के एंबुलेंस से महिला को गांधी शाताब्दी अस्पताल लाया गया था। यहां एंबुलेंस से उतरते ही महिला को
काफी पीड़ा हुई जिस पर महिला ने उसके साथ मौजूद माता-पिता से शौचालय जाने की बात कही। महिला ने शौचालय
जाने के बाद नवजात को जन्म दिया। इसकी सूचना पर अस्पताल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली
निरीक्षक ने बताया कि कर्मचारियों ने पाया कि शौचालय में बच्चा मृत अवस्था में है। इसकी सूचना सुबह पांच बजे
पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से प्रकरण को लेकर जानकारी ली। कोतवाली
निरीक्षक ने बताया कि परिजनों ने भी शौचालय में मृत अवस्था में बच्चे के जन्म होने की बात बताई है।मामले की
जांच की जा रही है। बताया कि मौके पर जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगने पर बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है।