उत्तराखंड

युकां कार्यकर्ताओं ने चलाया जनजागरण अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विधायक पर लगाया जनसमस्याओं के समाधान में विफलता का आरोप
हरिद्वार। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुघाल रोड, त्रिमूर्ति नगर, तपोवन नगर, बाल्मीकि बस्ती, चोर गली, पंवाधोई आदि क्षेत्रों में जनसमस्याओं को लेकर पैदल मार्च करते हुए जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान वरूण बालियान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है। क्षेत्र में तमाम सड़के क्षतिग्रस्त हैं। गली-गली अवैध शराब बिक रही है। जल निकासी का समाधान नहीं होने से तमाम कालोनियों में खाली प्लाटों में बरसात का पानी इकठ्ठा हो रहा है। प्लाटों में भरे पानी में पनप रहे मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। समस्याओं से लोग परेशान हैं। बरसात में सड़कों पर जलभराव होने की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं। गली-गली अवैध रूप से बिक रही शराब की वजह से युवा पीढ़ी नशे की आदि हो रही है। बालियान ने कहा कि पिछले नौ साल में क्षेत्रीय विधायक समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रहे हैं। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा विधायक को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच लगातार जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को विधायक की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा। जन जागरण अभियान में पार्षद इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, अंकित चौहान, बबलू, भूपेंद्र वशिष्ठ, सोनू शर्मा, सद्दीक गाड़ा, सुनील कुमार, शौकत, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, अमित कुमार, अमन अंसारी, प्रवेश कुमार, प्रदीप वत्स, पराग मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!