विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 प्रतियोगिता न्याय पंचायत पितृसैंण के मिंगरी बगड़ स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
न्याय पंचायत पितृसैंण खेल महाकुम्भ-2023 का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाऊं द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन न्याय पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती जसोदा देवी व रेखा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिलराज सिंह ने कहा कि खेल महाकुम्भ जैसी प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करती हैं। प्रधानाचार्य कुलदीप बलूनी ने खेल महाकुम्भ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर को हुआ जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर श्रीमती किरणबाला, विनोद भट्ट, पंकज कोहली आदि उपस्थित रहे।