बाबर आजम का फ्लॉप होना जारी, पिछली 25 पारियों में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

Spread the love

नईदिल्ली ,  पाकिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी बाबर आजम का इस समय खराब दौर चल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी. हालांकि 30 वर्षीय खिलाड़ी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाबर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. पिछली 25 वनडे पारियों में उनके बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं आई है.हैमिल्टन में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा ओडीआई खेला जा रहा है. इस मैच में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. दाएं हाथ के बैटर केवल 3 गेंद खेलकर चलते बने. इस दौरान वह महज एक ही रन का योगदान दे सके. जैकब डफी ने उनका शिकार किया.कीवी पेसर की एक उछाल भरी गेंद पर बाबर ने ऑफ साइड की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में चली गई. वहां मौजूद हेनरी निकोलस ने कोई गलती नहीं की और इस कैच को लपक लिया.
बाबर आजम के हालिया आंकड़े थोड़े निराशाजनक हैं. पाक बल्लेबाज पिछली 25 पारियों में कोई सैकड़ा नहीं जड़ सके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 78 है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उन्होंने ये पारी खेली थी. बाबर ने इसके लिए 113 गेंदों का सामना किया. आखिरी बार उनके बल्ले से शतक 2023 एशिया कप के दौरान आया था. 30 वर्षीय धुरंधर ने नेपाल के विरुद्ध 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. पहले खेलते हुए उन्होंने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया. निचले क्रम में मिचेल हे ने 78 बॉल पर ताबड़तोड़ 99 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान ने समाचार लिखे जाने तक 32 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. 11.4 ओवरों का खेल हो चुका है. जीत के लिए अभी भी उन्हें 261 रनों की दरकार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *