बदरीनाथ के पुजारी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
चमोली। देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को बदरीनाथ के पुजारी समाज का प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय डिमरी पंचायत के पंकज डिमरी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि ऐक्ट को बनाते समय अनेक अव्यावहारिक बातें सम्मिलित की गई हैं। पुजारी, पण्डे व पुरोहित समाज को विश्वास में नहीं लिया गया है, जो कि बहुत अव्यावहारिक है। इसका अंतिम समाधान इस ऐक्ट को निरस्त करना ही है।
पंकज डिमरी ने बताया मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार इस विषय में पुरोहित समाज की भावनाओं के प्रति सकारात्मक है। इस संबंध में उन्होंने केंद्र से भी चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पंडा पुरोहित और पुजारी समाज की भावनाओं का सम्मान करती है। पंकज डिमरी ने बताया यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर गठित मनोहर कांत ध्यानी से दूरभाष पर चर्चा कर इस विषय में विस्तार से चर्चा की और कहा कि वह सरकार को शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की दिशा में तेजी लाएं। डिमरी ने कहा कि चारों धामों के पुरोहित समाज की मांगें एक ही हैं और सभी एक स्वर से इस ऐक्ट को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए निरंतर आंदोलन जारी है, जो कि इस ऐक्ट के निरस्त होने पर ही समाप्त होगा। हमें मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वह पुरोहित समाज की भावनाओं और उनकी मांगों का सम्मान करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र प्रसाद डिमरी, सत्य प्रसाद डिमरी ,टीका प्रसाद आदि प्रमुख लोग शामिल थे