बागेश्वर में गधेरा डायवर्ट करने पर फूटा गुस्सा

Spread the love

बागेश्वर। भागीरथी बाइपास की तरफ कुंती गधेरे को डायवर्ट करने पर मंडलसेरा गांव की महिलाओं का पारा चढ़ गया। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। महिलाओं ने बताया कि मंडलसेरा में भागीरथी के समीप कुछ लोगों ने कुंती गधेरे को जेसीबी लगाकर डायवर्ट कर दिया है। गधेरे का पानी ओवरफ्लो होकरघरों में घुस रहा है। आबादी क्षेत्र में गधेरे का रुख होने से कई घरों को खतरा हो गया है। बरसाती नाले के साथ आने वाले पत्थर, मलबा आदि घरों और खेतों की ओर आ रहा है। बरसाती गधेरे के पानी को दो भागों में बांटने की जरूरत है। भागीरथी और कुंथी गधेरा बरसात में रौद्र रूप ले लेता है। जल्द ही ठोस कदम न उठाने पर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर दुर्गा मेहता, बसंती देवी, संगीता कालाकोटी, तुलसी देवी, सुमन मलड़ा, दीपा मलड़ा, ममता मलड़ा, मोहनी मलड़ा, राधा कालाकोटी, मालती देवी, नीमा मेहता, रमेश चंद्र उपाध्याय प्रेमा देवी, दिव्या, मुन्नी मेहता आदि मौजूद थे। ईओ राजदेव जायसी ने बताया कि कुंथी गधेरे की निकासी को योजना तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *