डीडीहाट में बाल वाटिका का शुभारंभ
पिथौरागढ़। प्राथमिक स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाल वाटिका पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को छात्रों के हित में बताया। मंगलवार को प्राथमिक स्कूल में बाल वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लक प्रमुख बबीता चुफाल ने किया। उन्होंने कहा सरकार ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की है जो बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगी। इस दौरान डायट प्राचार्य हरक राम कोहली ने बाल वाटिका पुस्तिकाओं का विमोचन किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न जानकारी साझा की। कहा नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने की अपील की। कहा बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों व खेलों के माध्यम से बच्चों को प्राथमिक कक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार छह माह या एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमएसी अध्यक्ष मनोज कुमार से ब्लक प्रमुख से स्कूल में चारदीवारी व मरम्मत करने की मांग की। इस मौके पर बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर हंसा ठगुन्ना, प्रधानाध्यापक कमलेश उप्रेती, सभासद कवींद्र शाही, माधुरी रावत, मंजुल भड़, पूनम राणा, कल्पना सामंत, अनीता, भागीरथी सहित कई लोग शामिल रहे।