बनबसा थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
चम्पावत। बनबसा-देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में बनबसा थाने के शुमार होने पर थानाध्यक्ष को विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया, बालाजी कीर्तन मंडल, समाजसेवियों ओर बाल विधायक सुमेधा उपाध्याय ने थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ओर स्टाफ को बधाई दी ओर सम्मानित किया।इस अवसर पर कपिल भार्गव ने कहा की नशे पर लगाम लगाने में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है,इस अवसर पर बालाजी कीर्तन मंडल से कपिल भार्गव, मनोज मित्तल, सुशील वर्मा, शिवराज साहू,समाजसेवी अनिल चौधरी, हिमांशु राज,आशु, विकास चंद, रोहित भट्ट, जतिन चंद, उस्मान, लोकेश चंद,बाल विधायक सुमेधा उपाध्याय ने बधाई दी।