बार मेंबर पर जान लेवा हमला
रुद्रपुर। घर लौट रहे बार मेंबर पर गांव के ही युवक ने घात लगाकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। शोर-शराबा होने पर लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गया। घायल ने गांव के ही युवक पर हमले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर के निकटवर्ती ग्राम अमृत नगर नंबर एक के बार मेंबर विश्वजीत विश्वास पुत्र विष्णुपद ने कहा वे शनिवार रात बाजार से घर लौट रहे थे। इस बीच गांव के ही एक युवक ने घात लगाकर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। कहा उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गया। इधर, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा बार मेंबर की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। कहा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।