बारिश से बेघर हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग की रेडक्रास ने की मदद
बागेश्वर। मानसूनी बारिश ने जिले में कई लोगों को बेघर किया है। जिनमें घेटी गांव की 60 साल की बुजुर्ग आनंदी देवी भी शामिल हैं। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पहले ही वह बदहाल घर में रह रही थी। एक सप्ताह पूर्व भारी बारिश में वह आशियाना भी उजड़ गया। जिसमें खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान भी दबकर नष्ट हो गया। उनकी समस्या का पता चलने पर जिला रेडक्रॉस की टीम गांव पहुंची। महिला और उनके परिवार को राशन किट वितरण किए। घेटी गांव की आनंदी देवी अपने पुत्र, बहू और पोती के साथ जर्जर मकान में रहती थी। उसने कई बार आवास योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हो सकी। आखिरकार बीते सोमवार को हुई बारिश में वह जर्जर मकान भी ढह गया। जिसके चलते आनंदी और उसका परिवार बेघर हो गया। प्रशासन ने उन्हें अहेतुक सहायता देकर गांव के पंचायत घर में ठहरा दिया। इस बीच उन्हें खाने-पीने के सामान की दिक्कत हो रही थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने रेडक्रॉस सोसायटी तक पहुंचाई। संस्था के वरिष्ठ सदस्य शंकर लाल टम्टा के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम गांव गई और पंचायत घर जाकर उन्हें राशन सहित अन्य जरूरी रोजमर्रा के सामान उपलब्ध कराए। सोसायटी के सदस्य उमेश जोशी ने परिवार को किसी भी तरह की परेशानी होने पर सूचित करने को कहा। ताकि उनकी मदद की जा सके। इस मौके पर प्रमोद जोशी, अतुल रावत आदि मौजूद रहे।