बसंती अध्यक्ष और पूनम को मिली सचिव की जिम्मेदारी
चमोली : लक्ष्मी नारायण जायका स्वायत सहकारिता नारायणबगड़ की वार्षिक बैठक का आयोजन स्थानीय एक लॉज में संपन्न हुई। जिसमें नई कार्यकारी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से बसंती देवी अध्यक्ष और पूनम देवी सचिव चुनी गई। नारायणबगड़ प्रखंड के अंजली लॉज में बुधवार को लक्ष्मी नारायण जायका स्वायत सहकारिता की पांचवी आम बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष पूनम रावत द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग महिपाल नेगी, शाखा प्रबंधक और कोऑपरेटिव बैंक नारायणबगड़ रोहित तथा एडीओ कोऑपरेटिव रमेश कुनियाल की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्विरोध रूप से बसंती देवी को अध्यक्ष, सुनीता देवी को कोषाध्यक्ष, पूनम देवी सचिव, बारेश्वरी देवी उपाध्यक्ष चुनी गई। इसी के साथ 11 सदस्यों को बोर्ड आफ डायरेक्टर भी चुना गया। इस मौके पर भरत सिंह रावत ने बताया कि भगवती स्वयं सहायता समूह व कृष्णा समूह खनोली को बेहतर कार्यों के लिए उन्हें स्टेट लेवल पर प्रशस्ति पत्र सहित 10 हजार रुपए का इनाम प्रदान किया गया है। इस अवसर पर तारा सिंह परिहार, बीरेंद्र सिंह, अंशी देवी समेत बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही। (एजेंसी)