बरसाती पानी बाजार में आने से दिक्कत
चमोली : मंगलवार रात को बारिश आने से कर्णप्रयाग बाजार में सिमली रोड़ से कीचड़ व पानी आने से लोग परेशान हैं। व्यापारी हरीश सती, कुलदीप सिंह, सुभाष सती व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन नवानी ने बताया कि पिछले दिनों सिमली रोड़ पर मलबा आया था। जिसे अभी तक पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। बारिश के दौरान सड़क किनारे जमा मलबा मुख्य बाजार की तरफ बह रहा है। इससे बाजार में कीचड़ व पानी जमा हो रहा है। साथ ही वाहन चलते समय छींटे पड़ रहे हैं। पैदल आवाजाही करने वालों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने एसडीएम को पत्र देकर जल्द व्यवस्थाएं दुरस्त करने को कहा है। (एजेंसी)