ग्रामीणों ने लिया बाहरी लोगों को जमीन न बेचने का निर्णय
नई टिहरी : बाहरी व्यक्तियों को जमीन न बेचने का चंबा ब्लॉक के माणदा गांव के लोगों ने भी निर्णय लिया है। इस बाबत गांव में बाहरी व्यक्तियों को जमीन न बेचने की सार्वजनिक सूचना का बोर्ड लगाया गया है। जबकि खरीद-फरोख्त बिचौलिया पर कार्यवाही का मन भी बनाया है। बाहरी व्यक्तियों को जमीनें न बेचने को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल के गांवों में निरंतर जागरूकता का प्रसार कर निर्णय लिया जा रहा है। जिस क्रम में चंबा ब्लाक के माणदा गांव के ग्रामीणों ने गांव में प्रधान भगवान सिंह विष्ट की अध्यक्षता में खुली बैठक कर निर्णय लिया की कोई भी ग्रामीण बाहरी व्यक्तियों को अपनी जमीनें नहीं बेचेगा। न ही कोई जमीन बाहरी व्यक्ति को बेचने के लिए प्रेरित करेगा। गांव की जमीनों की खरीद-फरोख्त करने में बिचौलिये का काम करने वाले पर भी कड़ी कार्यवाही ग्रामीण करेंगे। बैठक में पूर्व प्रधान सुंदर सिंह, अलेल सिंह, उम्मेद सिंह, भाग सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंगसीरी देवी, आशा देवी, शुरबीर सिंह, सुशीला देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)