पेड़ गिरने से पैदल रास्ता बंद, लोग परेशान
चमोली : सिमली बाजार से विद्यापीठ व टटेश्वर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर बुधवार को एक पीपल का पेड उखड़कर गिर गया। इससे पैदल मार्ग बंद हो गया। ऐसे में मार्ग पर आवाजाही करने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता गोपी डिमरी ने प्रशासन से जल्द उखड़े हुए पेड़ को हटाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे वर्षों पुराना यह पेड़ गिरा है। हालांकि जब पेड़ गिरा उस समय वहां से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी। (एजेंसी)