बेस अस्पताल में एक हजार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट होगा स्थापित
-जिला कोविड प्रभारी मंत्री हरक सिंह ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए 1 हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) उत्पादन क्षमता ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति बाधित होने से यहां चल रहे ऑक्सीजन प्लांट बंद न हो, इसके लिए 250 किलोवाट का जनरेटर भी स्थपित होगा। साथ ही डेढ़ सौ ऑक्सीजन कंसंटेरटर की भी खरीद होगी। उक्त सयंत्रों के लिए आपदा प्रबंधन मद से बजट उपलबध कराया जाएगा।
यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला कोविड प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने दिए। बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर विशेष चर्चा की गई। कॉलेज के
प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं। जिनसे 1250 एलपीएम ऑक्सीजन मिल रही है। इसके अलावा पांच हजार लीटर के 180 सिलेंडर भी हैं। ऑक्सीजन प्लांट से लगभग डेढ़ सौ बेड को सप्लाई हो रही है। मंत्री ने अस्पताल मेंं ऑक्सीजन जनरेशन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि तत्काल अस्पताल में एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए। साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। ऑक्सीजन प्लांट एवं सिलेंडरों से लगभग 400 बेड के लायक सप्लाई कराई जाएगी। मंत्री ने जरुरत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को 5 हजार लीटर के 40 ऑक्सीजन सिलेंडर सीएमओ पौड़ी को देने निर्देश दिए। इसमें 20 सिलेंडर कोटद्वार व 20 पौड़ी जिले के अन्य अस्पतालों में भेजे जाएंगे। मंत्री ने डीएम को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए रेलमार्ग परियोजना एवं उद्योगों से संपर्क किया जाए। इस अवसर पर डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा, एमएस डॉ. केपी सिंह और एसडीएम रविंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
महिला रोग विशेषज्ञ को भेजने के निर्देश
श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने चिकित्सा शिक्षा सचिव और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से फोन पर वार्ता करते हुए तत्काल एक विशेषज्ञ को श्रीनगर भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने उप जिला अस्पताल में सर्जन भेजने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिए।