बेवजह लोग घूम रहे बाहर, पुलिस ने काटा चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने 3 मई तक कोविड कफ्र्यू घोषित किया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें ही खुलेंगी और लोगों को विशेष परिस्थितियों में ही आवाजाही की इजाजत होगी। हालांकि कोविड कफ्र्यू के तीसरे दिन 28 अप्रैल को जहां एक तरफ व्यापारिक प्रतिष्ठान तो बंद रहे, वहीं सड़कों पर वाहनों का दबाव साफ नजर आया। दोपहर दो बजे के बाद भी वाहन चालक बेखौफ बाजार में घूमते हुए पाये गये। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि गत बुधवार को पुलिस ने 178 एमवीएक्ट के तहत चालान किये।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोविड कफ्र्यू के दौरान दो बजे तक आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें ही खेली रहेगी और अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। गुरूवार को भी बाजार में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रही। लेकिन बाजार में बेवजह घूमने वाले लोग बाज नहीं आ रहे है। गत गुरूवार को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर कोटद्वार की सड़कों पर दिखी, लेकिन जिस तरीके से सड़क पर वाहनों का दबाव नजर आया, वह चिंता में डालने वाला है। कोटद्वार पुलिस, नगर निगम प्रशासन लोगों को कोरोना कफ्र्यू और माहमारी को लेकर जागरूक कर रहा है। नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहनों से जागरूकता संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों में रहने को तैयार नहीं है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गत बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 178 वाहनों के चालान किये गये। जबकि बिना मास्क पहने 334 लोगों के भी चालान काटे गये। उन्होंने जनता से कोविड कफ्र्यू का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरी होने पर भी मास्क पहनकर घर से बाहर निकले।