बेरीनाग महाविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में भी छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं कराने के विरोध में प्रदर्शन किया । उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।सोमवार को बेरीनाग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा विश्वविद्यालय प्रशासन व उच्च शिक्षा मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों के मध्य परीक्षाओं को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने प्रथम द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने की मांग के साथ अंतिव वर्ष सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम या असाइंमेंट बेस्ड के आधार पर करने को कहा है। उन्होंने परीक्षाओं की तिथि बदलने की मांग की है। समस्या का जल्द समाधान न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन को चेताया है। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश राठौर, गोकुल मेहरा, राहुल धारियाल, अक्षय बोरा, हिमांशु बोनाल, संदीप सिंह, स्नेहा पंत, संगीता बोरा मौजूद रहे।