देश-विदेश

भारत में नौ लोग आतंकवादी घोषित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

0-यूएपीए कानून के तहत किया सूचीबद्ध
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत नौ व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया। इनमें अधिकतर खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं। आतंकियों में बब्बर खालसा के प्रमुख नेता वाधवा सिंह बब्बर, आतंकवादी संगठन इंटक सिख यूथ फेडरेशन के पाक-चीफ लखबीर सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के रणजीत सिंह और खालिस्तान कमांडो फॉर्स के परमजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सुदृद नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसी व्यक्ति को आतंकवादी नामज़द करने के प्रावधान को शामिल करने के लिए अगस्त 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन किया था। इस संशोधन से पहले केवल संगठनों को ही आतंकवादी संगठन नामज़द किया जा सकता था। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल संसद में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन पर बहस के दौरान आतंकवाद की बुराई से मज़बूती से लड़ने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को जोरदार ढंग से व्यक्त करते हुए इससे निपटने के राष्ट्र के संकल्प को दोहराया था। उक्त संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में चार व्यक्तियों: मौलाना मसूद अजहर, हाफिज़ सईद, जाकि-उर-रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी नामज़द किया था। राष्ट्रिय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की कटिबद्धता पर बल देते हुए और आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज निम्नलिखित नौ व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 (2019 में संशोधित के अनुसार) के तहत आतंकवादी घोषित कर उनका नाम उक्त अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल करने का फैसला किया है।
आतंकवादी घोषित किये गये लोगो का विवरण इस प्रकार है-
1.वाधवा सिंह बब्बर: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख
2.लखबीर सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फ़ैडरेशन का प्रमुख
3.रणजीत सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन खालिस्तान जि़ंदाबाद फोर्स का प्रमुख
4. परमजीत सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख
5.भूपिंदर सिंह भिंडा: जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन खालिस्तान जि़ंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य
6.गुरमीत सिंह बग्गा: जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन खालिस्तान जि़ंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य
7.गुरपतवंत सिंह पन्नुन: अमरीका में रहने वाला गैरकानूनी संस्था सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख सदस्य
8.हरदीप सिंह निज्जर: कनाडा में रहने वाला खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख
9.परमजीत सिंह: यूनाइटेड किंगडम में रहने वाला आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!