बिना खाताधारकों की सहमति के जमीन की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, उपजिलाधिकारी से की दाखिल-खारिज स्थगित करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्राम बैरगांव, पट्टी सीला-5 तहसील कोटद्वार के ग्रामीणों ने भू-माफियाओं पर खाताधारकों की जानकारी व सहमति के बिना गुपचुप तरीके से षडयंत्र पूर्वक जमीन खरीद-फरोख्त कर रजिस्ट्री करने एवं दाखिल-खारिज चढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपकर दाखिल खारिज चढ़ाये जाने पर रोक लगाने एवं षड्यंत्र पूर्वक जमीन खरीद-फरोख्त में माध्यम के रूप में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम बैरगांव पट्टी सीला-5 दुगड्डा ब्लॉक तहसील कोटद्वार के आजाद हिन्द फौज के सैनानी (स्वतंत्रता संग्राम सैनानी) केशर्र ंसह रावत के तीन आश्रित पुत्र वधु विमला रावत पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह रावत, दलवीर्र ंसह एवं बलवीर्र ंसह का बैरगांव में पैतृक गोल खाते की आबाद जमीन के साथ अपना आवास एवं मकान है। इसी पैतृक गोल खाते की जमीन पर ग्राम सिलेत, पट्टी सीला-5 तहसील कोटद्वार वालों का भी नाम दर्ज है और वह सिलेत के मूल निवासी है। उन्होंने कहाकि सिलेत गांव के मूल निवासी परिवारों में से 2 परिवार लुधियाना, 2 परिवार यमुना नगर हरियाणा में प्रवासी है। लगभग 100 साल से अधिक समय से पैतृक आपसी व्यवस्था से ग्राम बैरगांव एवं सिलेत में खेत खलियान आबाद थे और बैरगांव एवं सिलेत के सभी परिवार के नाम दोनों गांवों की खाता खतौनी में दर्ज है। इस बीच सिलेत ग्राम के प्रवासी चारों परिवारों एवं सिलेत गांव के 2 परिवारों द्वारा ग्राम बैरगांव की गोल खाते की स्वतंत्रता संग्राम सैनानी आश्रितों के संज्ञान और सहमति के बगैर बाहरी लोगों को बेच दी है। जिनमें 2 रजिस्ट्रों पर दाखिल खारिज चढ़ चुका है और 3 रजिस्ट्रियां दाखिल-खारिज के लिए तहसील कोटद्वार में प्रस्तुत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, नोएडा के भू-माफियाओं द्वारा कोटद्वार के लोगों को बैरगांव की जमीन बेच जा रही है। जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी ने खाताधारकों के संज्ञान एवं बिना सहमति के षडयंत्र के तहत बेची गई जमीन का दाखिल खारिज स्थगित करने एवं दाखिल-खारिज चढ़ चुकी जमीन का दाखिल खारिज निरस्त करने की मांग की है। साथ ही भविष्य में गांव की जमीन खरीद-फरोख्त से पहले ग्रामवासियों एवं खाताधारियों की सहमति के बिना जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विमला रावत, बलवीर सिंह रावत, जिला कांग्रेस के महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमितरार्ज ंसह, कोटद्वार विधान सभा अध्यक्ष विजय रावत, देवेन्द्र प्रसाद काला, बलवन्त सिंह रावत, समोद्रा देवी, जानकी देवी, भरर्त ंसह, मनोर्ज ंसह, रणवीर्र ंसह, महावीर्र ंसह, नगर निगम कोटद्वार पार्षद सूरज कांति, दिनेश, जिला पंचायत सदस्य भरत नेगी, हिमांशु बहुखण्डी आदि शामिल थे।