भाजपा धर्म के नाम पर मुलभूत समस्याओ से भटका रही ध्यान : नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस की गढ़वाल लोकसभा की बैठक में एकजुटता और सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बुधवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में आयोजित बैठक में गढ़वाल लोकसभा समंवयक प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र में विघटनकारी ताकते राष्ट्र की एकता अखंडता को खतरा पैदा कर रही हैं जो जाति, धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्र के नाम पर मतभेद पैदा कर रही हैं। भाजपा धर्म के नाम पर मुलभूत समस्याओ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। देश व प्रदेश में लोग बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, पानी, बिजली की मूलभूत समस्याओ से जूझ रहे है।
बैठक में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए। कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए यात्रा हर गांव तक चला कर न्याय दिलाना होगा, जिससे दोषियों और षड्यंत्रकारियों को सजा मिल सके। कहा कि कांग्रेस को आपसी सामंजस्य और जन संवाद के माध्यम से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद सदन में प्रदेश के मुद्दे एवं क्षेत्र से नदारद रहे । कांग्रेस ने विपक्षी दल के रूप में सड़क से सदन तक देश प्रदेश के मुद्दों को लेकर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया कि हम आपसी सामंजस्य से जनता से सीधा संवाद करें और बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करें। जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा ज्योति रौतेला, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम रावत, आशा मनोरमा शर्मा, नगर अध्यक्ष भरत सिंह, धीरेन्द्र प्रताप, प्रेम बहुखंडी, महेश जोशी, मधुसूदन सुंदरियाल, नगर अध्यक्ष श्रीनगर सूरज घिल्डियाल, ब्लॉक प्रमुख दीपक कुगसाल, वीरेंद्र सिंह, दीपक असवाल, कुलदीप रावत, विजय दर्शन, रघुनाथ रावत, भानु प्रताप, मंगल सिंह, सुनील लिंगवाल, मोहित, राजेश भंडारी, भूपेंद्र पुंडीर कमला रावत, मनोज रावत, सूरत सिंह, बेगू लाल सिंह, अद्वैत बहुगुणा, उपेंद्र रावत, गोपाल आदि मौजूद रहे।