भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महाराष्ट्र सरकार पर मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करने और जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का रवैया तानाशाही पूर्ण है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से पत्रकार को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी गुरूवार सांय को स्थानीय मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। वहां से जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता मशाल जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए झण्डाचौक पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला महामंत्री जंगबहादुर रावत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की आवाज को दबाने का कार्य किया है। सरकार ने पत्रकार को असंवैधानिक तरीके से जेल में डाला और प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। लेकिन प्रदेश सरकार मीडिया की आवाज को दबाकर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। मीडिया कर्मी को उसके घर पर जाकर उठाकर लाना प्रदेश सरकार की गुंडागर्दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई में हर दिन अपराध घटित होते हैं। लेकिन सरकार और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के बजाया जनता की आवाज उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा पूरे देश की जनता के सामने आ चुका है। सरकार मीडिया कर्मी के खिलाफ तानाशाही पूर्ण कार्यवाही कर अपनी असलियत को छुपा नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री मंजू जखमोला, नवल किशोर, बृजपाल, मनमोहन पांडे, अमित, गायत्री भट्ट, शशिबाला केष्टवाल, पिंकी खंतवाल, मंजू शर्मा, अनीता शर्मा, ऊषा थपलियाल, विक्रम नेगी, नेहा शर्मा, उज्जवला रावत, संग्राम भंडारी, आनन्द घिल्डियाल, संदीप, ममता रावत अमित आदि उपस्थित रहे।