चम्पावत। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया। मंगलवार को लोकसभा चुनाव में लोहाघाट संयोजक और पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा से प्रत्याशी अजय टम्टा की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लोगों ने विकास को देखते हुए उत्तराखंड में पांचों सीट भाजपा की झोली डाली हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिपं उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, प्रिंस फर्त्याल, अनिल जोशी, नवीन बोहरा, गिरीश करायत, चंद्रशेखर बगौली, महेंद्र ढेक, दीपांशु माहरा, दिनेश ढेक, मुकेश कुमार, मनीष फर्त्याल, दिनेश माहरा, रमेश नाथ, पारम फर्त्याल, सतीश माहरा, गिरीश माहरा, देवेंद्र बोहरा, मनीष देव आदि रहे।