उत्तराखंड

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा 24 को करेगी रुद्रप्रयाग में प्रवेश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। आगामी 24 दिसम्बर को जनपद में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा प्रवेश करेगी। जिला संगठन ने अगस्त्यमुनि गणपति पैलेस में यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैठक आयोजित की जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को मंडलवार जिम्मेदारियां दी गई। जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को जनपद के मुख्य कस्बो में यात्रा के आगमन पर भब्य स्वागत की तैयारियां के लिए दिशा निर्देश दिए गए। विजय संकल्प यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद गढ़वाल तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री ड धन सिंह रावत रहेंगे मौजूद, यात्रा के जिला सयोंजक विधायक भरत सिंह चौधरी रहेंगे। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जिले के प्रवेशद्वार खांकरा में विजय संकल्प यात्रा का भब्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद रुद्रप्रयाग नगर मंडल द्वारा रैतोली व जखोली, सिद्घसोड और तिलवाड़ा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ तिलवाड़ा कस्बे में रोड शो व अगस्त्यमुनि जनसभा होगी। इसके बाद चन्द्रापुरी भीरी होते हुए उखीमठ ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शन के बाद रोड सो करते हुए चोपता से चमोली जनपद को प्रस्थान होगा। पुन: 26 दिसम्बर को यात्रा रुद्रप्रयाग जिले के नागरासू घोलतीर में प्रवेश करेगी। जंहा भब्य स्वागत कर रुद्रप्रयाग में रोड सो के बाद पौड़ी जिले के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर विजय संकल्प यात्रा को जिले में भब्य स्वागत की तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां दी गई। हर मण्डल के हर बूथ से कार्यकर्ता शिरकत करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी की होगी। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, रुद्रप्रयाग प्रभारी जयंती कुर्मांचली, महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, शकुंतला जगवाण, महिला मोर्चा कुंवरी बर्त्वाल, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, बीर सिंह रावत, अजय सेमवाल, मण्डल प्रभारी दरम्यान जख्वाल, ओम प्रकाश बहुगुणा, दीपराज बंगारी, संपूर्णानंद सेमवाल, जेपी सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष, सुरेंद्र जोशी, सुबाष पुरोहित, जेपी सकलानी, कुलबीर रावत, मेहरवान रावत, जगदीश नेगी, विनोद देवशाली, विजयपाल रावत, गंभीर बिष्ट, अंजना रावत, शशि नटियाल, अमित रावत, कमल रावत, गजेंद्र चौधरी, श्रीनन्द जमलोकी, राजकिशोर बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!