जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत डांगी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने बैठक के बाद विकास कार्यों का औचिक निरीक्षण भी किया। साथ ही गांव के गरीब जरूरतमंद असहाय निराश्रित लोगों के घर-घर जाकर समस्याएं सुनी। पीएलवी जगमोहन डांगी ने उपस्थित लोगों को वन अग्नि सुरक्षा की शपथ दिलवाई।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकासखंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं ग्राम पंचायत डांगी में ग्राम पंचायत प्रशासक भगवान सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों के पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर जल योजना की समीक्षा, ग्राम पंचायत में निवर्तमान में चल रहे विकास कार्य जिसमें मनरेगा और राज्य वित्त के तहत विकास कार्यों की गुणवत्ता और कार्यों की समीक्षा के साथ ही काश्तकारों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि, समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं की भी संबधित अधिकारी से जानकारी ली। इस अवसर पर पीएलवी जगमोहन डांगी ने ग्रामीणों को विधिक सेवाओं की नि:शुल्क कानूनी सहायता की भी जानकारी दी। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी दीपक रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी फुरकान अली, ग्राम विकास अधिकारी दीपेश नेगी, बीएमएस सुनील राणा, रिप परियोजना कोऑर्डिनेटर प्रियंका, पंचायत कोऑर्डिनेटर निशा रावत, रोजगार सेवक देवेंद्र खर्कवाल आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।