शिक्षिका के क्रेडिट कार्ड से 30 हजार उड़ाए
काशीपुर। साइबर ठगों ने बैंक कर्मी बताकर निजी स्कूल की शिक्षिका के क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये ठग लिए। मोहल्ला जुलाहान निवासी श्वेता यादव एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। श्वेता ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसके मोबाइल पर साइबर ठगों ने कल कर स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड पर उसे रिवार्ड प्वाइंट मिले हैं।
उन्हें कैश कराने को एक साइट पर जाकर पूरी जानकारी देनी होगी। शिक्षिका ठगों के झांसे में आ गई। शिक्षिका ने साइट पर जानकारी भरने के बाद कार्ड का ओटीपी नंबर भी भर दिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये उड़ा लिए। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।