खाई में गिरी भक्तों से भरी बोलेरो, 13 घायल
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चारधाम यात्रा रूट पर भक्तों से भरी बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के गहरी खाई में गिरने के बार भक्तों के बीच मदद को चीख-पुकार निकलने लगी। गाड़ी के खाई में गिरने के बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गहरी में उतरकर एसडीआरएफ के बहादुर जवानों ने यात्रियों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अुनसार, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास बुधवार दोपहर को एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई थी। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया। टीम द्वारा खड़ी चढ़ाई को पारकर 13 घायल भक्तों को रेस्क्यू किया। घायलों में 12 पुरुष-महिला समेत एक बच्चा भी शामिल था। सड़क हादसे में एक यात्री लापता है, जिसकी टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है। (एजेंसी)