बेसिक शिक्षकों के तबादलों को लेकर किया मंथन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को बेसिक शिक्षकों के तबादलों को लेकर स्थानांतरण समिति की बैठक एडीएम की अध्यक्षता में पौड़ी में आयोजित हुई। तबादलों की जद में आने वाले शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। यदि किसी को आपत्ति होगी तो उनका निराकरण होगा। जिले में विभिन्न श्रेणियों में करीब पांच सौ से अधिक शिक्षकों के तबादले किए जाने हैं।
बैठक के बाद एडीएम पौड़ी ईला गिरी ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षकों के तबादलों को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इस सत्र में ट्रांसफर होने वाले विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के तबादलों को लेकर सूचना पोर्टल पर डाली जाएगी। इसके बाद यदि किसी को आपत्ति होगी तो उनका निराकरण होगा। इसके बाद बेसिक शिक्षकों के तबादलों को लेकर रास्ता भी साफ हो जाएगा। सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम से पत्नी-पति, अनुरोध के आधार और अन्य सभी श्रेणियों के तबादले इसमें शामिल है। पौड़ी के डीईओ बेसिक एवं तबादला समिति के सचिव नागेंद्र बड़थवाल के मुताबिक समिति की बैठक में विभिन्न मसलों पर बिन्दु वार चर्चा हो गई है। बैठक के बाद बेसिक शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया भी जल्द अमल में लाई जाएगी। बैठक में सभी बीईओ भी मौजूद रहे।