बजट पूरा होने पर ही मिले योजनाओं के निर्माण की अनुमति
बागेश्वर। जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य और अधिवक्ता शिव सिंह टंगड़िया ने कहा कि सरकार को बजट पूरा होने पर ही योजनाओं के निर्माण की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में कई मोटर मार्ग, पेयजल योजनाएं और सरकारी भवन बजट नहीं होने से अधूरे निर्माण के बाद अटक गई हैं। इनमें नदीगांव-मजियाखेत-कफलखेत पंपिंग सिंचाई नहर, त्यनरा-जजी बायपास रोड, मंडलसेरा नहर, नदीगांव का रैन बसेरा आदि कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को स्वीकृति मिलते ही अगर बजट भी उपलब्ध कराया जाएगा तो इनका निर्माण तय समय सीमा के भीतर होगा। तभी धन का भी सदुपयोग किया जा सकेगा।