उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर बरेली के लिए शुरू करायी रोडवेज की सीधी बस सेवा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से पीलीभीत, अमरिया होते हुए बरेली के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी देकर बरेली के लिए रवाना किया। लंबे समय से बरेली के लिए सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी। इस बस के शुरू होने से बरेली तक का सफर तय करने में करीब एक घंटे की बचत होगी। साथ ही 50 रुपये के किराये की बचत होगी। हल्द्वानी डिपो की यह बस हल्द्वानी से सुबह सात बजे चोरगलिया होते हुए करीब 8़30 बजे सितारगंज पहुंचेगी। यहां से अमरिया, पीलीभीत होते हुए बरेली पहुंचेगी। बरेली से दोपहर 2़30 बजे इसी रूट से वापस आएगी। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके अनुरोध पर परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने सितारगंज रोडवेज स्टेशन के शेष कार्यों व सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख की एक और किस्त मंजूर की है। जिसका जल्द जीओ होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने अफसरों के निर्देश दिए कि सभी बसों का रोडवेज स्टेशन पर होकर यात्री बैठाना अनिवार्य है। जो बसें बाइपास से जाएं तो उनके चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर आरएम टनकपुर पवन मेहरा, एआरएम केएस राणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा, मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, ब्लक प्रमुख प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, रतन लाल गुप्ता, खतीब अहमद, राकेश गुप्ता, लक्खा सिंह, राकेश त्यागी, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, जया जोशी, बीना साहू, दीपक गुप्ता, अनिरुद्घ राय, संतोष मिश्रा, रवि रस्तोगी, शमशुल हक मलिक मौजूद रहे। इधर, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 24 लाख से शिक्षक कलोनी में पानी निकासी व जलभराव से निकासी व सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण किया। यहां जीआईसी सितारगंज के प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक, जीआईसी ओदली प्रधानाचार्य सुरेश कुशवाहा, अशोक सिंह, रवि रस्तोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!