कोटद्वार-पौड़ी

काबीना मंत्री ने किया साधना डेयरी का शुभारंभ

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।  प्रदेश के काबीना मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासखंड पौड़ी के समीप साधना क्लस्टर स्तरीय संगठन ल्वाली द्वारा स्थापित ‘साधना डेयरी‘ का रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने दुग्ध वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाओं की उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उमंग कलस्टर की कोषाध्यक्ष बबीता देवी को 500 रूपये की धनराशि भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर काबीना मंत्री ने महिला समूह द्वारा बनाये गए लस्सी, दही, घी, छाछ, बिस्किट सहित अन्य घरेलू उत्पादों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महिला कार्यों के प्रति सशक्त रहें तो निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकती हैं। सरकार विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार दे रही है, ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत बन सके। उन्होंने ‘उमंग महिला समूह‘ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूह द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, इस समूह से अन्य समूहों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेन के माध्यम से महिला समूह घर-घर जाकर दूध एकत्रित करेंगी तथा घी, दही सहित अन्य सामाग्री बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति सभी को जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि सभी स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। उन्होने महिलाओं को सब्जी के कार्य भी करने को कहा ताकि ओर अधिक आर्थिक संवर्धन कर सकें। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुकशाल, आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, अपर जिलाधिकारी डॉ. पीडी डीआरडीए एसके राय, उपजिलाधिकारी एसएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, हिमोत्थान के प्रबंधक दिवाकर पुरोहित, अनुकृति गोयल, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!