कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया बेतालघाट में 13.50 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण
नैनीताल। कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने शनिवार को बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज ऊंचाकोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही रामनगर-रिची बिल्लेख मोटर मार्ग निर्माण, बिडारी से पोखराधार सड़क निार्मण के कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया था, उस भरोसे पर खरा उतरने की उनकी पूरी कोशिश है। उन्होंने तिवारी गांव में लगभग एक करोड़ की लागत की नलकूप निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज में 100 कुर्सी व 50 टेबल देने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा कि क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है। कहा कि बेतालघाट के लोग रिखोली-हरीनगर से होते हुए नैनीताल शीघ्र पहुंचेंगे। इस मार्ग के बनने से बेतालघाट से नैनीताल की दूरी 30 किलोमीटर कम होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व कोरोना सुरक्षा किट वितरित भी किया गया। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण कैंप, पेंशन योजना फार्म, स्वास्थ्य जांच व आधार कार्ड शुद्धिकरण के लिए कैंप भी लगाए गए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिह, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, अर्जुन जलाल, प्रताप चन्द्र, पुष्कर जलाल, नन्दकिशोर, आशा आर्या, प्रताप बोरा, दीप रेखाडी, सुरेश जोशी,आशा आर्या, जीवन सिह धर्मसत्तू, एनके गोयल, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।